---Advertisement---

आपसे कम समझदार लोग अमीर कैसे बन जाते हैं ?

Published On: July 20, 2025
---Advertisement---

आपने कभी सोचा है ?

आपकी डिग्री महंगी है, पर मंथली इनकम कम है।

वो लड़का जो मैथ में फेल होता था, आज गाड़ी में घूमता है।

आप ‘smart’ कहलाते हैं, पर bank balance में कमी है।

क्यों ?

क्योंकि इस दुनिया में अमीरी बुद्धिमत्ता का नहीं, बल्कि दृष्टिकोण (Mindset), निर्णय (Decisions), और हिम्मत (Courage) का खेल है।

जानिए 5 असली कारण – जो “दिखने में सिंपल”, पर “असल में ताकतवर” हैं :

1. Execution beats Intelligence

“सोचने वाले सोचते रह जाते हैं, करने वाले बाज़ी मार जाते हैं।”

  • आप प्लान बना रहे हो कि कौन सा बिजनेस शुरू किया जाए।
  • वो बंदा ₹10,000 से मोबाइल कवर बेचना शुरू करता है — अब ₹5 लाख महीना कमा रहा है।

Example :

Ritesh Agarwal (OYO) – कॉलेज ड्रॉपआउट । ₹20,000 से OYO की शुरुआत की। आज नेट वर्थ ₹4000+ करोड़।

सीख : Knowledge तब तक बेकार है जब तक वो Action में ना बदले।

Also READ  2025 में टॉप 10 Survey Earning Apps — घर बैठे कमाएं ₹5000+ हर महीने !

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!